हिमाचल आज मना रहा है अपना स्थापना दिवस, CM सुक्खू लाहौल-स्पीति में कई राज्यस्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लाहौल स्पीति में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगें. मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर लाहौल-स्पीति में है.

कल मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों की समस्याओं से भलीभांति परिचित है और इस समस्या को खत्म करने के लिए कार्य किया जा रहा है.

उन्होने कहा कि स्पिति घाटी की समस्या को हल करने के लिए स्थानीय विधायक से विचार विमर्श कर योजनाएं तैयार कर उन्हें लागू करेंगे साथ ही आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत करने के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया जाएगा.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटी में 4जी सेवा का विस्तार कर इससे आर्थिक हालात को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाएगा. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश 15 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाता है. हिमाचल प्रदेश आज ही के दिन 1971 में भारत का 18 वां राज्य बना था.