इस बार खास होगी अयोध्या में दिवाली, 21 लाख दीपों से जगमाएगी रामलला की नगरी

इस बार खास होगी अयोध्या में दिवाली, 21 लाख दीपों से जगमाएगी रामलला की नगरी

दिवाली में कुछ ही दिन बाकी हैं. हर कोई इस त्योहार की तैयारियों में लग चुका है. वहीं, हर बार राम नगरी अयोध्या में भी इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. वहीं, अयोध्या में इस बार होने वाला दीपोत्सव खास रहने वाला है.

जलाए जाएंगें 21 लाख दीपक

इस बार अयोध्या में 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलाए जाएंगे। जिनसे पूरी रामनगरी जगमगा उठेगी. 10 से 12 नवंबर (दिवाली तक) शुरू होने वाले तीन दिवसीय दीपोत्सव के दौरान लगभग 25,000 स्वयंसेवक ये दीये जलाएंगे. इसके साथ ही परंपरागत निकलने वाली भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंग की झांकियों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इसके साथ ही राम की पैड़ी पर एक लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा. जो लोगों के आर्कषण का केंद्र रहेगा.

राम मंदिर के निर्माण से पहले खास होगी ये दिवाली

धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे. उनकी आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया था. वहीं, राम मंदिर का निर्माण भी चल रहा है और भगवान राम एक बार फिर भगवान अपने भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं. उससे पहले यह दीपोत्सव और भी खास हो जाता है.