दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका, जानिए मौसम का हाल

Delhi Rain

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज यानि शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इससे दिल्ली वालों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

बता दें कि, सुबह से चल रही तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बादलों ने डेरा डाल रखा है ऐसे में 5 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की आशंका है।

वहीं, अगर बात दिल्ली के तापमान की करें तो यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, वीकेंड पर भी तेज हवाएं चलने की संभावना है।