दिल्ली में तीनों दिनों तक सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

मौसम विभाग के मुताबिक शहर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। विभाग ने अगले तीन दिनों तक सुबह के समय शहर में धुंध छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को पिछले चौबीस घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 177 दर्ज किया गया।