कपड़ा व्यापारी की सुरक्षा में शहीद कांस्टेबल मनदीप सिंह के परिवार को राज्य सरकार ने सौंपा 2 करोड़ का चेक…

पंजाब में जालंधर के नकोदर में कपड़ा व्यापारी भूपिंदर उर्फ टिम्मी चावला की सुरक्षा में शहीद हुए कांस्टेबल मनदीप सिंह के परिवार को राज्य सरकार ने 2 करोड़ रुपए का चेक सौंप दिया है। यह चेक ADGP लॉ एंड ऑर्डर पंजाब ने शहीद की मां को सौंपा है। DGP पंजाब गौरव यादव और पंजाब पुलिस ने यह जानकारी अपने फेसबुक पेज के जरिए दी है।
CM भगवंत मान ने मनदीप सिंह का देहांत होने पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और 1 करोड़ रुपए इंश्योरेंस राशि कुल (2 करोड़) रुपए देने की घोषणा की थी। गैंगस्टरों ने 7 दिसंबर की रात थाना सिटी नकोदर के पास कपड़ा व्यापारी भूपिंदर उर्फ टिम्मी चावला की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में उनकी सुरक्षा में तैनात गनमैन कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मनदीप के क्रॉस फायर से एक शूटर को भी गोली लगी थी।