Haryana: जगदीश सिंह झींडा ने 38 सदस्यीय कमेटी से दिया इस्तीफा, बुलाई मीटिंग

हरियाणा के गुरुद्वारों की अमृतसर अकाल तख्त से अलग कमेटी बनाने की मांग करने वाले जगदीश सिंह झींडा ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गठन के 15 दिन बाद ही सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे को लेकर जगदीश सिंह ने शहर के जिमखाना क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्यपाल को भेजे हुए इस्तीफे के बारे में बताया औऱ भेजे इस्तीफें की कॉपी मीडिया को भी दी गई।

वहीं जगदीश सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरकारी कमेटी बन गई है। जबकि उन पर संगत का दबाव है, चूंकि 20 साल से अलग कमेटी की मांग कर रहे समिति से कुल चार सदस्यों को शामिल किया गया है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। झींडा ने कहा कि 18 दिसंबर (रविवार) को कुरुक्षेत्र प्रदेश की समिति संघर्ष समिति और संगत की बैठक होगी।