The Hundred: युवा बल्लेबाज Will Smeed ने रचा इतिहास, लगाया टूर्नामेंट में पहला शतक

इंग्लैंड के अंडर-19 क्रिकेटर विल स्मीड ने इतिहास रच दिया है। वह ‘द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट’ में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 20 साल के युवा क्रिकेटर ने 100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 49 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।

स्मीड ने इस दौरान आठ चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहे। इस मैच में सदर्न ब्रेव ने टॉस जीतकर बर्मिंघम फिनिक्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इसके जवाब में बर्मिंघम फिनिक्स ने विल स्मीड की 101 रन की नाबाद पारी के दम पर 100 गेंदों में चार विकेट खोकर 176 रन का स्कोर का खड़ा किया।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव की टीम 85 गेंदों में 123 रन बनाकर सिमट गई और 53 रन से मुकाबला हार गई। बर्मिंघम फिनिक्स की तरफ से हेनरी ब्रुक्स ने 20 गेंदों नें 25 रन देकर पांच खिलाड़ियों का शिकार किया।

विल स्मीड की इस पारी के बदौलत ही फीनिक्स टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 176 रन बनाए. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सदर्न ब्रेव की पूरी टीम 85 गेंदों पर 123 रन बनाकर ही ढेर हो गई. फिनिक्स टीम के तेज गेंदबाज हेनरी ब्रूक्स ने इस मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।