केंद्र सरकार की आर्थिक हालत पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, पूछा- केंद्र सरकार का सारा पैसा गया कहां?

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त की योजनाओं को बंद करने की कोशिश, अग्निवीर योजना, आठवें वेतन आयोग के गठन से इनकार जैसे कारण बताते हुए सवाल उठाए हैं कि क्या केंद्र सरकार की आर्थिक हालत ठीक है?

उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार का सारा पैसा गया कहां? फिर इसका जवाब देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अपने दोस्तों और अरपबतियों का 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि 5 लाख करोड़ रुपए का टैक्स भी माफ किया गया है।

केजरीवाल ने कहा- पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से जनता को मुफ्त में मिलने वाली सुविधाओं का विरोध किया जा रहा है कहा जा रहा है कि सारी मुफ्त की सुविधाओं को बंद किया जाए। क्या केंद्र सरकार की आर्थिक हालत ज्यादा खराब तो नहीं हो गई है।

अग्निपथ योजना जब लेकर आए तो कहा गया कि इसको लाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि सैनिकों के पेंशन का खर्च इतना बढ़ गया कि केंद्र सरकार उसको बर्दाश्त नहीं कर पा रही। आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई सरकार ऐसा कह रही है।