हरियाणा में अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, जीपीएस से जुड़ेगा माइनिंग क्षेत्र

हरियाणा में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है, अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन माइनिंग क्षेत्र में जीपीएस लगाने वाली है ताकि माइनिंग पर निगरानी रखा जा सके और अवैध खनन पर रोक लगाया जा सके, इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है. साथ ही ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए टास्क फोर्स भी फील्ड पर उतरेगी.

दादरी डीसी प्रीति ने विभागों की मीटिंग ली थी, इस मीटिंग में लगातार हो रहे अवैध खनन और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए चर्चा हुई थी. इस बैठक के बाद प्रीति ने बताया कि पुलिस और संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है की वो माइनिंग कंपनी के क्षेत्र को जीपीएस से कनेक्ट करें. प्रशासन जल्द ही अपनी कार्रवाई शुरू करेगी.