Haryana Weather News: हरियाणा में बढ़ने वाला है तापमान, आने वाले दिनों में तापमान होगा 40 के पार

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद तपा देने वाली गर्मी पड़ने वाली है ऐसा हम नहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है। विशेषज्ञों का कहना है कि, हरियाणा में अप्रैल 15 के बाद तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।

वहीं, मैदानी इलाकों में गर्मी का पारा भी अब बढ़ने लगा है। बता दें कि, 15 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा हालांकि, इससे पहले बीच-बीच में बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन 15 अप्रैल के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

बता दें कि, इससे पहले बारिश और ओलावृष्ट्रि के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। इस दौरान गेहूं की फसल काफी ज्यादा प्रभावित हुई।