Whatsapp ने की बड़ी कार्रवाई, सितंबर में 71.1 लाख भारतीय अकाउंट को किया BAN

व्हाट्सएप के मुताबिक ”अकाउंट्स एक्शनड” उन रिपोर्ट को दर्शाता है जहां उसने उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की। कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाना या शिकायत के परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित अकाउंट को बहाल करना है।