सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ से हटाया बैन, अब पश्चिम बंगाल में रिलीज होगी फिल्म

द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। यह फिल्म पठान के बाद 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

बताए आपको पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर SC में जवाबी हलफनामा दायर किया था। वहीं सरकार को SC ने बड़ा झटका दिया, बता दें सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा इस रोक का कोई पुख्ता आधार नज़र नहीं आ रहा है।

CM योगी ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ देखी ‘The Kerala Story’

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लोकभवन में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी। बताए आपको द केरल स्टोरी पर पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था। द केरला स्टोरी फिल्म देखने सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत यूपी के कई मंत्री मौजूद रहे। वहीं फिल्म देखने से पहले सीएम योगी ने इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से भी मुलाकात की थी।

Tax Free हुई मध्यप्रदेश में ‘The Kerala Story’,सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

द केरल स्टोरी फिल्म काफी विवाद के बीच इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बता दें आपको सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, फिल्म द केरल स्टोरी मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी। बताए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।

द केरल स्टोरी को लेकर विरोध और समर्थन दोनों हो रहा है। बता दें फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रित है।