प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू दौरे से पहले कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई

An Indian police man signals Kashmiri Muslims to stop at a temporary checkpoint in Srinagar, Indian controlled Kashmir, Wednesday, Nov. 4, 2015. Indian authorities have detained key separatist leaders and hundreds of their supporters to prevent them from protesting during Prime Minister Narendra Modi's visit to Kashmir this weekend. (AP Photo/Dar Yasin)

प्रधानमंत्री मोदी के मंगलवार को जम्मू दौरे से पहले कश्मीर में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल शहर और उसके आसपास दर्जनों स्थानों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीनगर में विभिन्न स्थानों पर प्रवेश और निकास मार्गों पर विशेष जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं।

उन्होंने बताया कि भले ही प्रधानमंत्री जम्मू क्षेत्र का दौरा करेंगे, लेकिन घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस केंद्र शासित प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान आतंकवादी किसी विध्वंसक गतिविधि को अंजाम न दे सकें।

अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का यह जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा होगा।

प्रधानमंत्री अपने जम्मू दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, जिनमें जम्मू स्थित एम्स अस्पताल, चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और उधमपुर में देविका नदी परियोजना शामिल हैं।

मोदी, संगलदान-बारामूला रेल लिंक पर पहली रेल को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखा सकते हैं, जिसके बाद वह जम्मू में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।