अप्रैल में अब तक 41 करोड़ से अधिक लोगों ने रेल यात्रा की : रेलवे

भारतीय रेलवे ने अपने परिचालन और यात्री सेवाओं पर दबाव को रेखांकित करते हुए कहा है कि 21 अप्रैल तक 41 करोड़ से अधिक लोगों ने ट्रेन से यात्रा की।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे ने 1-21 अप्रैल के दौरान 41.16 करोड़ लोगों को यात्रा कराई। पिछले सप्ताहांत – 20 और 21 अप्रैल – में 3.38 करोड़ यात्रियों ने विभिन्न गंतव्यों के लिए ट्रेन यात्रा की। इससे पिछले सप्ताह में कुल 13.69 करोड़ यात्रियों ने रेल से सफर किया।’’

भारतीय रेलवे ने पहले कहा है कि उसने रिकॉर्ड संख्या में अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं संचालित करने के लिए विशेष प्रयास किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक होगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रेलवे ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के कारण ट्रेन यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि के मद्देनजर कई विशेष ट्रेन शुरू करके और स्टेशन पर सुविधाओं में सुधार करके विस्तृत उपाय किए हैं। जोनल रेलवे को रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’’