प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर, जबलपुर हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य मंत्री तथा नेता इस कार्यक्रम के लिए ग्वालियर हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर नए हवाई अड्डे का उद्घाटन बदलते भारत के विकास का एक नया कीर्तिमान है।

सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में केवल चार हवाई अड्डे हैं लेकिन आगामी दिनों में यह संख्या बढ़ाकर 10 करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि जबलपुर में हवाई अड्डा टर्मिनल एक लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला है।

सिंधिया ने बताया कि रीवा, सतना और दतिया में जल्द ही नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे और इसके बाद उज्जैन, गुना तथा शिवपुरी में हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभी मध्य प्रदेश में हर सप्ताह करीब 1,000 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है जो पहले की 490 उड़ानों की संख्या से कहीं अधिक है।

केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत ने एक साथ 15 हवाई अड्डा टर्मिनल के उद्घाटन के साथ इतिहास रच दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया और 14 अन्य हवाई अड्डों की टर्मिनल इमारतों का उद्घाटन या शिलान्यास कर इस दिन को भारतीय विमानन के इतिहास में हमेशा के लिए ऐतिहासिक बना दिया है।’’

उन्होंने कहा कि ग्वालियर हवाई अड्डे का निर्माण महज 16 महीनों में करके इसका उद्घाटन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

सिंधिया ने कहा कि इन विमानन परियोजनाओं ने यात्रियों की सुविधा में एक नया अध्याय जोड़ा है।