राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सूची में कुछ नए चेहरे शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 25 नवंबर को होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

BJP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवार किए घोषित

भारतीय जनता पार्टी इससे पहले भी उम्मीदवारों के नामों की तीन सूची जारी कर चुकी है इन तीन सूचियों में 182 उम्मीदवार तय कर चुकी है और अब इन दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद पार्टी ने अब तक कुल 184 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पूर्व CM वसुंधरा राजे को भी मिला टिकट

उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (ट्विटर) पर लिखा कि ‘मुझ पर विश्वास जताकर झालरापाटन से पुनः विधानसभा प्रत्याशी बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।’