विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

विदेशी नागरिकों से कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पुलिस ने खुलासा कर वहां से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 108 में चल रहे एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 4 कार, 18 लैपटॉप, 17 हैडफोन, नेट राउटर आदि बरामद किये हैं।

मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग अमेरिका और अन्य देशों में रहने वाले लोगों के कंप्यूटर में वायरस डाल देते हैं, तथा उसे ठीक करने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

Gurugram में फर्जी कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफश, पुलिस ने 3 महिला समेत 14 आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है। गुरुग्राम साइबर पुलिस ने सूचना मिलने पर सेक्टर-49 के यूनिवर्सल ट्रेड टावर से कॉल सेंटर संचालक, 3 महिला समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया।