CM Bhagwant Singh Mann ने राज्य से जुड़े मुद्दों पर डिबेट के लिए विपक्ष को दिया न्योता, 1 नवंबर का दिन किया तय

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा कि अलग-अलग बहस करने से बेहतर है कि हम एक मंच पर आकर राज्य से जुड़े मुद्दों पर बहस करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बहस के लिए एक नवंबर (पंजाब दिवस) का दिन ठीक रहेगा,

PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं को लागू करने के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के दौरान की गईं विभिन्न घोषणाओं को लागू करने की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता की।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग को घर के स्वामित्व के लिए किफायती ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी और उन्होंने घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया था।

बयान में कहा गया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने योजनाओं को लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे।

SYL विवाद को लेकर सुनील जाखड़ का बड़ा बयान, कहा- ‘नहीं जाने देंगे एक बूंद भी पानी’

यह बैठक चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘नहीं जाने देंगे एक बूंद भी पानी’

दो वर्ष में देश से वामपंथी उग्रवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि दो वर्ष में देश से वामपंथी उग्रवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने यह भी कहा कि वर्ष 2022 में पिछले चार दशकों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा और मौतों की सबसे कम घटनाएं हुईं।

गोवा में 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में 26 अक्टूबर को 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे । मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

राज्य के खेल मंत्री गोविंद गाउडे और राष्ट्रीय खेल तकनीकी समिति के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में सावंत ने कहा कि गोवा के खेल अनूठे होंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 26 अक्टूबर को शाम को 6 . 30 पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलों का उद्घाटन करेंगे ।

खेल 28 स्थानों पर होंगे और 43 स्पर्धाओं में 10000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें गोवा के पांच देसी खेल भी होंगे । साइकिलिंग और गोल्फ की स्पर्धायें दिल्ली में होंगी ।

प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से गांधी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मंत्र को लागू किया: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जनभागीदारी की शक्ति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से महात्मा गांधी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मंत्र को लागू किया है।

दो अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी नागरिकों से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान की अपील पर शाह ने अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

झाड़ू चलाकर शाह ने अहमदाबाद में रानीप बस स्टॉप और आसपास के क्षेत्र को साफ करने के अभियान में भाग लिया। शाह ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वच्छता में ही भगवान का वास है।’’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज की कई समस्याओं को जन आंदोलन में बदल दिया है और स्वच्छता इनमें पहला है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छ भारत अभियान को जन भागीदारी की शक्ति से जोड़कर, प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जी के स्वच्छता ही सेवा के मंत्र को लागू किया है।’’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर प्रत्येक भारतीय स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आज मैंने अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। आइए हम सब मिलकर स्वच्छ और स्वर्णिम भारत के निर्माण में योगदान दें।’’

प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को नेताओं से लेकर छात्रों तक सभी क्षेत्रों के लोगों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया।

 पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान की आवश्यकता : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान समय की जरूरत है।

उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

हमीरपुर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत भगवान शिव के अवतार बाबा बालक नाथ की तपोस्थली दियोटसिद्ध से हुई।

ठाकुर ने दियोटसिद्ध में विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा में भी हिस्सा लिया। यात्रा पांच दिनों में पूरे जिले का भ्रमण करेगी।

मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यात्राएं निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम सौम्यता और सदाचार के प्रतीक हैं। रामचन्द्र ‘मर्यादा पुरूषोत्तम’ हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने बुरी शक्तियों को नष्ट करने के लिए पृथ्वी पर जन्म लिया था।’’

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए और अधिक मजबूत सशस्त्र बलों की जरूरत : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस और अधिक मजबूत सशस्त्र बलों की जरूरत है तथा उन्होंने सेना के तीनों अंगों द्वारा वित्तीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

सिंह ने दिल्ली छावनी में रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) के 276वें वार्षिक दिवस समारोह में उसकी कई डिजिटल पहल की शुरुआत करने के बाद ये टिप्पणियां कीं।

डीएडी को ‘‘रक्षा वित्त का संरक्षक’’ बताते हुए उन्होंने आंतरिक सतर्कता तंत्र मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इससे न केवल समस्या से तुरंत निपटने में मदद मिलेगी बल्कि रक्षा लेखा विभाग पर लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

सिंह ने कहा, ‘‘अगर हम एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो हमें आधुनिक हथियार तथा उपकरणों से लैस मजबूत सशस्त्र सेनाओं की आवश्यकता होगी। अत: हमारे पास उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग करना आवश्यक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेवाओं की मांग और उपलब्ध संसाधनों के आवंटन में अच्छा संतुलन होना चाहिए।’’

रक्षा मंत्री ने डीएडी को एक आंतरिक स्थायी समिति बनाने का भी सुझाव दिया जो बाजार के बारे में अध्ययन कर सके और जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकरियों को बाजार के बारे में उच्च गुणवत्ता वाली सूचना उपलब्ध करा सके।

खालिस्तान की मांग करने वाले और गुरुद्वारे में प्रवेश से रोकने वाले लोग सिख नहीं हैं- BJP प्रवक्ता R.P. Singh

आर. पी. सिंह ने कहा, “स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोकने वाले लोग भी सिख नहीं हैं। उन्होंने कहा “जो लोग दूसरों को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, वे सिख नहीं हैं।”

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार और रविवार को हो सकती है

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार और रविवार को होने की उम्मीद है।इस बैठक में पार्टी की कोशिश औपचारिक रूप से चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले अधिक से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर मंथन पूरा… Continue reading भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार और रविवार को हो सकती है