SCO Summit: सिर्फ दूर से ही नमस्ते कर एस जयशंकर ने किया बिलावल भुट्टो का स्वागत..

गोवा में चल रही एससीओ विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में आज का दिन अहम रहा। बता दें शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में पाकिस्तान और भारत विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई और इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की मुलाकात भी हुई।

आपको बता दें एस जयशंकर ने नमस्ते किया तो बिलावल ने भी हाथ जोड़े। वहीं पाक विदेश मंत्री से मिलने के बाद ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। हालांकि बताए उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया।

पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पहुंचे भारत, SCO सम्मेलन में होंगे शामिल

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। आपको बता दें भारत 4 मई से गोवा में दो दिवसीय सम्मेलन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेगा। आपको बताए पुंछ में हुए आतंकी हमले के 14 दिन बाद बिलावल का भारत दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें 2011 के बाद से भारत का दौरा करने वाले पहले विदेश मंत्री होंगे बिलावल भुट्टो ज़रदारी।