आयुष्मान भव अभियान के तहत 17 सितंबर से 9.9 लाख स्वास्थ्य मेले आयोजित किये गए : सरकार

सरकार ने इस सप्ताह संसद को बताया कि 17 सितंबर से आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों पर 9.9 लाख से अधिक स्वास्थ्य मेले आयोजित किए गए, जिनमें 705.69 लाख लोग आये।

सरकार के अनुसार, मुफ्त दवाएं प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 468.81 लाख है, जबकि 372.61 लाख लोगों को मुफ्त जांच सेवाएं प्राप्त हुईं। सात प्रकार की कुल 1377.06 लाख जांच की गई।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक लिखित उत्तर में कहा कि प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, सर्जरी, ईएनटी, नेत्र और मनोरोग आदि जैसी विशेषज्ञ सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में मेडिकल कॉलेज द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले भी आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से अब तक कुल 26,793 सीएचसी स्वास्थ्य मेले आयोजित किये गए। उन्होंने बताया कि साथ ही 110.64 लाख रोगियों का पंजीकरण किया गया और 34.59 लाख रोगियों को विशेष ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में परामर्श दिया गया।

उन्होंने बताया कि साथ ही, 26,675 बड़ी सर्जरी और 94,433 छोटी सर्जरी की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, आयुष्मान भव अभियान के दौरान 28 नवंबर तक 3.5 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिनमें सबसे अधिक कार्ड उत्तर प्रदेश में बनाए गए, इसके बाद महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश का स्थान रहा।

आयुष्मान भव अभियान 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा शुरू किया गया था।