CAA लागू किये जाने पर हिंदू-सिख शरणार्थियों में खुशी का माहौल

New Delhi, Mar 12 (ANI): Delhi Bharatiya Janata Party (BJP) President Virendra Sachdeva along with non-Muslim refugees from Pakistan and Afghanistan celebrate the implementation of the Citizenship Amendment Act (CAA), in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/Mohd Zakir)

करीब तीन दशक पहले युद्घग्रस्त अफगानिस्तान से भाग कर भारत में शरण लेने वाले प्यारा सिंह संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) लागू किये जाने पर काफी खुश हैं। देश के नागरिक के रूप में पहचान पाने की उम्मीद कर रहे सिंह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि उन्हें लगता है कि उनका पुनर्जन्म हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अफगानिस्तान से भारत आए सिख शरणार्थियों और पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, मिलकर पटाखे जलाए और ढोलों की थाप पर नाचते हुए होली खेली।