मोगा में सतलुज का बढ़ा जलस्तर, भाखड़ा बांध से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी

भाखड़ा डैम लगातार सतलुज में पानी छोड़े जाने के बाद मोगा में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। यहां सतलुज किनारे बसे करीब तीन गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। जलभराव की वजह से लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की तैयारी भी की जा रही है।

संघेड़ा, कम्बू खुर्द, मेहरू वाला में करीब तीन परिवार रहते है। लोगों का कहना है कि अब तक हुए जलभराव की वजह से गांवों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है कई जलभराव के बाद कई घर गिर गए जिस वजह से लोगों को बेघर होना पड़ा।