पंजाब सरकार ने ‘सतलुज जल बिजली निगम’ से किया समझौता, बिजली की दरों में आएगी कमी- CM भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मौजूदा की ‘आप’ सरकार लोगों की है इसलिए सरकार और लोगों के बीच पारदर्शिता होना बहुत जरूरी है जैसे कि सरकार ने कौन-कौन से समझौते किये हैं इसकी जानकारी जनता को होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने ‘सतलुज जल बिजली निगम’ के साथ 25 सालों तक का एक समझौता किया है जिसके तहत अब 25 सालों तक कोई भी बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे बात करते हुए बताया कि इस समझौते से अगले 25 सालों में पंजाब के खजाने को 431 करोड़ रुपये की बचत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अब तक का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा समझौता किया है, जिसके तहत हम सतलुज जल बिजली निगम से 1,200 मेगावाट बिजली खरीदेंगे। इस समझौते से अब पंजाब को प्रति यूनिट ₹2.53 पैसे बिजली मिलेगी।