रोहतक में AAP का प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता बोले- बेरोजगारी के चलते हरियाणा का युवा नशे की तरफ बढ़ा रहा

रोहतक में AAP का प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता बोले- बेरोजगारी के चलते हरियाणा का युवा नशे की तरफ बढ़ा रहा

आज आम आदमी पार्टी ने रोहतक में मनोहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को लेकर किया गया. इसको लेकर रोहतक के अंबेडकर चौक पर विरोध प्रदशन किया. इस दौरान हरियाणा आप के प्रदेशाध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है.

बेरोजगारी के चलते युवा नशे की दिशा में जा रहे

सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा नशे की तरफ जा रहा है. उसके पास रोजगार नहीं जिसके चलते अपराध की दिशा में जा रहा है. युवा रोजगार ना होने डिप्ररेशन का शिकार हो रहे हैं. बेरोजगारी के चलते आत्महत्या तक कर रहे हैं. और देश में सबसे ज्यादा आत्महत्या दर हरियाणा में ही है. सरकार को युवाओं को समय रहते रोजगार देना चाहिए, ताकि युवा ना भटके.

खट्टर सरकार में हर वर्ग परेशान

मनोहर सरकार पर हमला बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि नाकार कमीशन 30 से ज्यादा तो पेपर लीक करवा चुका है. लेकिन युवाओं को रोजगार कैसे देना है. इसको लेकर कुछ नहीं किया जा रहा. हरियाणा सरकार के राज में आज हर कोई हड़ताल पर जा रहा है.

किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. वहीं, जहां इस युद्ध की स्थिती में देश अपने लोगों को इजराइल से निकाल रहे हैं, वहीं, खट्टर सरकार हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं को वहां मजदूर बनाकर भेज रही है. यदि उन्हें वहां युद्ध में कुछ हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.