RLD का NDA के साथ गठबंधन लगभग तय, जयंत चौधरी बोले – अब किस मुंह से इनकार करूं

RLD का NDA के साथ गठबंधन लगभग तय, जयंत चौधरी बोले - अब किस मुंह से इनकार करूं

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया है. वहीं, इसके बाद RLD चीफ जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा दिल जीत लिया. मीडिया से बात करते हुए जयंत ने कहा कि आज वे भावुक हैं. और इसके लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति का धन्यावाद भी किया.

जयंत चौधरी बोले किस मुंह से इनकार करूं

जयंत सिंह ने कहा कि आज देश के लिए बड़ा दिन है. मैं भावुक हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं. देश उनका शुक्रिया अदा करता है. प्रधानमंत्री मोदी देश की नब्ज को समझते हैं. आज कमेरा वर्ग, किसान और मजदूरों का सम्मान किया जा रहा है. यह करने की क्षमता और किसी सरकार में नहीं रही. वहीं, उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि आज कोई कसर रहती है. मैं किस मुंह से इनकार करूं.

जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी और आरएलडी में गठबंधन तय हो गया है. जल्द ही इसका ऐलान भी हो सकता है. वहीं, अखिलेश यादव ने इसको लेकर कहा कि इस बारे में जयंत चौधरी से उनकी बात नहीं हुई है. उन्हें ये सब खबरों से ही पता चल रहा है. वहीं, विपक्षी दल लगातार दावा कर रहे हैं कि जयंत चौधरी और उनकी पार्टी RLD ‘इंडिया’ ब्लॉक का हिस्सा है.