सुशील गुप्ता ने उठाया बाढ़ का मुद्दा, पूछा- संसद में क्यों नहीं उठाया गया?

सुशील गुप्ता ने उठाया बाढ़ का मुद्दा, पूछा- संसद में क्यों नहीं उठाया गया?

लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनता की अदालत में हाजिरी लगा रहे हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी सुशील गुप्ता निरंतर जनसंवाद कर रहे हैं. इस बीच सुशील गुप्ता शाहबाद पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ जैसी गंभीर समस्या को उठाया. उन्होंने कहा कि शाहबाद हर साल बाढ़ में डूब जाता है. इसके कारण आम लोगों को करोड़ों रुपए का नुक़सान झेलना पड़ता है. लेकिन आज तक संसद के पटल पर इस मुद्दे को नहीं उठाया गया.

इन्हें बस अपना घर प्यारा

उन्होंने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी और भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सांसद तो बन जाते हैं लेकिन कभी बांध बनवाने की कोशिश नहीं की. सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि इन लोगों को बस अपना घर प्यारा है, जनता के परेशानी से इन्हें कोई लेना देना नहीं है. साथ ही सुशील गुप्ता ने शाहबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं ही इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हूं, आने वाले 25 मई को झाड़ू का बटन दबा कर मुझे आशीर्वद दें.