बारिश से प्रदेश को हुआ काफी नुकसान, CM मनोहर लाल ने दी जानकारी

हरियाणा में बारिश की वजह से कई जिलों में हालात अभी भी खराब है। सीएम मनोहर लाल हालात पर नजर बनाए हुए है और उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की निकासी के निर्देश दिए है।

साथ ही सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि बारिश की वजह से हरियाणा को काफी नुकसान हुआ है और करीब एक लाख साठ हजार हेक्टेयर जमीन पर पानी भरा हैष

बता दें कि, NDRF की तरफ से सभी जिलों में राहत-बचाव कार्य जारी है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही लोगों के लिए प्रशासन द्वारा राहत-शिविर कैंप भी लगाए गए है, जहां पर खाने-पीने के साथ लोगों को मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।