हल्द्वानी हिंसा में छह दंगाइयों की मौत, CM धामी ने बताया ‘सुनियोजित’ हमला

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अवैध अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा में छह दंगाइयों की मौत हो गई जबकि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू दूसरे दिन भी लागू रहा ।

अस्पताल में उपचार करा रही एक महिला पुलिसकर्मी ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा के बारे में याद करते हुए एक टेलीविजन चैनल को बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे जिंदा बची।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि भीड़ को कथित रूप से उकसाने में करीब 15-20 लोग संलिप्त हो सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को हुई हिंसा पूरी तरह से अकारण थी और इसके पीछे अराजक तत्वों का हाथ था जो ढांचों को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे थे बल्कि अधिकारियों, राज्य सरकार की मशीनरी और कानून-व्यवस्था को निशाना बना रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि भीड़ में से कई लोगों के पास देसी पिस्तौल समेत अन्य हथियार थे। शहर में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गयीं जबकि स्कूल और कॉलेजों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए।

सिंह ने कहा कि ध्वस्तीकरण की कवायद किसी विशेष ढांचे को निशाना बनाने के मकसद से नहीं की गयी थी बल्कि यह सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाई जा रही कार्रवाई का हिस्सा थी।