शिमला: आम लोगों के लिए 23 अप्रैल से खुलेगा 173 साल पुराना राष्ट्रपति निवास, 50 रुपये का देना होगा शुल्क

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित भारत की धरोहर 173 साल पुराने राष्ट्रपति निवास को 23 अप्रैल से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि शिमला स्थित इस भवन का निर्माण अंग्रेजों के समय सन 1840 में कोटी रियासत के राजा ने करवाया था। बाद में इसे तत्कालीन राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने साल 1962 में इसे एडवांस्ड स्टडी के लिए दे दिया था तब इस भवन को रिट्रीट से बदलकर राष्ट्रपति निवास बनाया गया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल तक शिमला के दौर पर आने वाली है इसी को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि राष्ट्रपति मुर्मू इस ऐतिहासिक राष्ट्रपति निवास को आम लोगों के लिए खोलने की घोषणा भी कर सकती हैं।

राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव राकेश गुप्ता ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बैठक की इस बैठक के बाद गुप्ता ने कहा कि देश विदेश से आने वाले लोगों के लिए निर्धारित शुल्क पर यहां भ्रमण करने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है तो वहीं सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 30 जून तक प्रवेश निशुल्क रहेगा।