शरद पवार ने CM शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार को भेजा दोपहर के भोजन का निमंत्रण

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दोपहर के खाने का निमंत्रण दिया है।

बता दें कि दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार पुणे जिले के बारामती शहर में विद्या प्रतिष्ठान कॉलेज परिसर में एक रोजगार मेला ‘नमो महारोजगार मेलावा’ में शिरकत करने वाले हैं। इसी दौरान शरद पवार ने तीनों को अपने आवास पर भोजन के लिए बुलाया है।

इससे पहले शनिवार को बारामती से सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अपने चचेरे भाई अजित पवार से मुलाकात की थी इस दौरान अजित पवार की अध्यक्षता में पश्चिमी महाराष्ट्र में पानी की किल्लत को लेकर एक बैठक भी की गई थी जिस बैठक में विधायक रोहित पवार और राजेश टोपे भी शामिल हुए थे।

गौरतलब हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ने के बाद शरद पवार ने पहली बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है। सीएम शिंदे को लिखे आमंत्रण पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि वह और उनकी बेटी सांसद होने के नाते इस सरकारी कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं।