बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग हुई फाइनल, पप्पू यादव के साथ हो गया खेला

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग हुई फाइनल, पप्पू यादव के साथ हो गया खेला

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारा फाइनल हो गया है। राजद 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी वहीं कांग्रेस के हाथ 9 सीटें आई हैं।

वहीं, भाकपा माले 3 जबकि माकपा और भाकपा एक-एक सीट पर उम्मीदवार दे सकेंगे। वहीं इन सब के बीच पप्पू यादव को लालू यादव ने जोरदार झटका दिया है।

पप्पू यादव का इमोशनल कार्ड भी काम नहीं आया और पूर्णिया सीट हाथ से निकल गई। कांग्रेस ने भी पप्पू यादव के लिए बहुत जोर लगाया, लेकिन एक नहीं चली।

पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया था कि दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा। बता दें, अब पप्पू यादव के पास केवल एक ही विकल्प बचा है।

पप्पू यादव या तो कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ें या तो वह फिर कांग्रेस की दी हुई सीट पर लड़ने के लिए राजी हो जाएं।

इसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के हाथ से भी बेगूसराय निकल गया है। बेगूसराय की सीट सीपीआई के हिस्से आई है।