झेलम नाव हादसे में लापता तीन लोगों की तलाश जारी

श्रीनगर के पास झेलम नदी में लापता तीन लोगों की तलाश बचाव टीमों ने बुधवार को भी जारी रखी। मंगलवार को नदी में नाव पलटने के बाद से तीनों का पता नहीं चला। हादसे में छह लोगों की मौत भी हो गई थी।

कश्मीर जोन के आईजीपी वी. के . बिर्दी के मुताबिक बचाव अभियान में कई एजेंसियों की टीमें अब भी लगी हैं। रात में भी अभियान थोड़ा धीमा पड़ा और बुधवार सुबह से फिर से तलाश तेज की गई।

गांदरबल के नौगाम इलाके में मंगलवार सुबह झेलम नदी में नाव पलट गई थी, जिसमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे। कश्मीर घाटी में बीते कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण नदी का पानी उफान पर था।

अधिकारियों के मुताबिक नाव पर 19 लोग थे, जिनमें से दस को बचा लिया गया और तीन की तलाश अब भी जारी है।