हरियाणा में 28 जनवरी जनवरी तक स्कूल बंद, पहली से 5वीं कक्षा की छुट्टियाँ बढ़ी

हरियाणा में 28 जनवरी जनवरी तक स्कूल बंद, पहली से 5वीं कक्षा की छुट्टियाँ बढ़ी

हरियाणा में ठंड़ के कहर को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ा दी गई है. अब पहली से 5वीं तक स्कूल 28 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि छठी से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं लगती रहेंगी.

22 दिन के बाद खुले थे स्कूल

बता दें कि हरियाणा में 22 दिन के बाद स्कूल खोले गए थे. सरकार की ओर से पहले 1-15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई थी. लेकिन उसके बाद भी ठंड को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टियां की गई थी. वहीं, अब फिर से छुट्टियां बढ़ा दी गई है.

जाने स्कूल लगने का समय

वहीं, ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में भी बदलाव हो चुका है. स्कूलों को सुबह 9.30 बजे खोला जाएगा और दोपहर 3.30 तक ही पढ़ाई कराई जा सकेगी. वही, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7.55 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया है. जबकि दूसरी शिफ्ट में 12.40 बजे से क्लास शुरू होंगी और शाम 5.15 बजे तक इन्हें बंद करना होगा.