देश में एक दिन में हुआ इतने करोड़ का कारोबार, ‘राम’ नाम पर देश में उछला व्यापार

देश में एक दिन में हुआ इतने करोड़ का कारोबार, 'राम' नाम पर देश में उछला व्यापार

राम नगरी अयोध्या का नाम इस वक्त पूरे देश और विदेश में गूंज रहा है और साथ ही अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया है।

अयोध्या में हर तरफ राम नाम के झंडे लहरा रहे हैं, गलियों में जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं। घाट जगमग-जगमग कर रहे हैं और रामधुन से पूरी अयोध्या नगरी अद्‌भुत लग रही है।

राम नगरी अयोध्या में कल देश के कोने-कोने से लोग आए हुए थे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी हस्तियां भी मौजूद थी। सबसे ख़ास बात ये है कि इस उत्सव के चलते देशभर में करोड़ो का व्यापार हुआ।

जी हां अयोध्या के राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से मार्केट में राम नाम के उत्पादों की जबरदस्त धुम देखने को मिली। इस वजह से देशभर के बाजारों में जमकर कारोबार हुआ।

केवल बड़े ही नहीं, बल्कि छोटे कामगारों की दीपावली मन गई। इसकी जानकारी खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट यानी कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दी है।

कितना हुआ व्यापार?

कारोबारी संगठन के निर्णय के बाद सोमवार को देशभर में बाज़ार खुले रहे और बाज़ारों में भी यह उत्सव मनाया गया। तो वहीं घरों, बाज़ारों, मंदिरों और अन्य स्थानों की सजावट करने के लिए रविवार को फूलों की मांग सबसे ज्यादा रही।

वहीं, मिट्टी के दीपक ख़रीदने के लिए भी तांता लगा रहा। मिठाई की दुकानों पर ज़बरदस्त भीड़ देखी गई। लोग एक दिन पहले से ही प्रसाद के लिए बड़े पैमाने पर मिठाई ख़रीद रहे थे।

इसके अलावा बाज़ार में राम झंडों और राम पटकों की इतनी मांग थी कि इन सामग्रियों की कमी हो गई। कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कहा कि एक मोटे अनुमान के मुताबिक, राम मंदिर की वजह से देश में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का बड़ा कारोबार हुआ।

अकेले दिल्ली में लगभग 25 हज़ार करोड़ और उत्तर प्रदेश में करीब 40 हज़ार करोड़ रुपये का सामान और सेवाओं के ज़रिए व्यापार हुआ।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देश में यह पहली बार हुआ जब आस्था और भक्ति की वजह से इतना बड़ा पैसा व्यापार के ज़रिए देश के बाज़ारों में आया।

खास बात यह है कि सारा व्यापार छोटे व्यापारियों द्वारा किया गया, वहीं बड़े पैमाने पर लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब एंट्रेप्रेन्यूर्स और स्टार्ट ऐप्स को व्यापार में नए आयाम जोड़ने की क़वायद करनी चाहिए।

कैट इस विषय पर जल्द ही एक सेमिनार नई दिल्ली में करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में करोड़ों की संख्या में राम मंदिर के मॉडल, माला, लटकन, चूड़ी, बिंदी, कड़े, राम ध्वज, राम पटके, राम टोपी, राम पेंटिंग, राम दरबार के चित्र, श्री राम मंदिर के चित्र आदि की भी बढ़िया बिक्री हुई।

पूरे देश में पंडितों और ब्राह्मणों को भी बड़े पैमाने पर इनकम हुई। करोड़ों किलों मिठाई और ड्राई फ्रूट की प्रसाद के रूप में बिके। अयोध्या के राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से मार्केट में राम नाम के उत्पादों की जबरदस्त धुम देखने को मिली।