दिल्ली: महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद- वित्त मंत्री आतिशी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की वयस्क महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये दिये जाने संबंधी योजना सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) को अधिक महिला वोट के रूप में प्राप्त होगा। बता दें कि दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया।

साथ ही मंत्री आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि योजना को अधिसूचित किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योजना सितंबर-अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू की जाने वाली एक अन्य प्रमुख योजना ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ है, जो दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में लागू होगी। इस योजना के तहत कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को नये उद्यम में लगाने के उद्देश्य से 2000 रुपये की प्रारंभिक धनराशि फिलहाल दी जाती है।