स्लो ओवर रेट के चलते संजू सैमसन पर लगा 12 लाख जुर्माना, गुजरात के खिलाफ मैच भी हारे

स्लो ओवर रेट के चलते संजू सैमसन पर लगा 12 लाख जुर्माना, गुजरात के खिलाफ मैच भी हारे

राजस्थान रॉयल्स (RR) को बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगया गया है।

इस सीजन में मिली पहली हार

बता दें कि इस सीजन राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली हार का सामना भी करना पड़ा है। टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए। 197 रन का टारगेट गुजरात ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।

ऋषभ पंत पर भी लग चुका है जुर्माना

बता दें कि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत पर लगातार दो मैचों में स्लोर ओवर रेटिंग के लिए जुर्माना लग चुका है। IPL के 16वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ पंत पर 24 लाख रुपए का फाइन लगाया गया था। यही नहीं पंत के अलावा दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्‍लेइंग-11 का हिस्‍सा रहे खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया था।