संगरुर: मिड-डे मील खाने से कई बच्चे बीमार, शिक्षा मंत्री ने जांच के दिए आदेश

संगरुर के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का खाना खाने से पचास से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

बच्चों ने बताया कि दो-तीन दिनों से उनके पेट में दर्द हो रहा था लेकिन आज अचानक से उल्टियां होने लगी। बच्चों की तबियत बिगड़ने के बाद पंजाब का शिक्षा विभाग हरकत में आया और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने हॉस्टल की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए और अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, पुलिस ने कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।