रूस की बमबारी से यूक्रेन के 3 शहरों में बिजली गुल, कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा..

रूस की तरफ से जारी यूक्रेन पर हमले में यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को यूक्रेन के कम से कम तीन शहरों से धमाकों की खबर है। यूक्रेन में अथॉरिटी का दावा है कि रूस ने यूक्रेन की बिजली सप्लाई और कई इमारतों को गहरा नुकसान पहुंचाया है। अथॉरिटी के अधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि राजधानी कीव, दक्षिणी क्रीवीय रिह और उत्तर-पूर्वी खार्कीव शहर में धमाके की खबरें हैं।
खार्कीव के मेयर इहोर तेरेकोव ने सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ पर जानकारी दी कि हमलों की वजह से शहर की बिजली गुल हो गई है। खार्कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि शहर के अहम और जरूरी बुनियादी ढांचों को रूसी मिसाइलों ने निशाना बनाया। इसके लिए तीन हमले किए गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ऑफिस से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रीवीय रिह में एक आवासीय इमारत पर हमले की जानकारी दी। उन्होंने बताया, “हमले की वजह से मलबे के नीचे लोगों के दबे होने का अंदेशा है। हालांकि राहत-बचाव कार्य जारी है। कीव के मयेर ने नागरिकों से अपील की है वे बम रोधी शिविरों में शरण लें। क्लित्सचेस्को ने लिखा, “राजधानी पर लगातार हमले हो रहे हैं।” उन्होंने बताया कि राजधानी में सबवे सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, क्योंकि हमलों से बचने के लिए भूमिगत स्टेशनों में शरण लेने के लिए लोगों की संख्या बढ़ गई है।