सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए बचाव कार्य अभी भी जारी, PMO के उप सचिव मौके पर मौजूद

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबे ढह जाने से 40 मजदूरों की जान इस सुरंग में फंस गई है। सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य जारी अभी भी जारी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

गौरतलब हो कि उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा बीते रविवार सुबह अचानक ढह गया था जिसमें कि 40 मजदूर फंस गए था जिनको सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभी भी जारी है।