Republic Day 2024 : CM मान ने लुधियाना में फहराया तिरंगा, बोले – पंजाब की वजह से आया गणतंत्र दिवस

Republic Day 2024 : CM मान ने लुधियाना में फहराया तिरंगा, बोले - पंजाब की वजह से आया गणतंत्र दिवस

आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं, इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में तिरंगा फहराया. साथ ही इस दौरान उन्होंने पंजाब की झांकी को कर्तव्य परेड में शामिल ना करने पर भी टिप्पणी की.

पंजाब की वजह से आया Republic Day

सीएम मान ने कहा कि आज का दिन इसलिए खास नहीं है कि रिपब्लिक डे है. बल्कि खास इसलिए है कि रिपब्लिक डे लेकर ही पंजाबी आये है, नहीं तो अग्रेजों की गुलामी के बीच कितनी ही 26 जनवरी चली गई थी, पंजाबियों ने लड़ाईयां लड़ी है, शहादत दी फिर कहीं जाकर रिपब्लिक डे आया है. इसलिए पंजाब रिपब्लिक डे को खास तौर पर मनाता है.

परेड में पंजाब की झांकी शामिल करने पर भी बोले

सीएम मान ने कहा कि 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झाकियों को शामिल नहीं किया गया. आप सबके सामने वो झांकियां खड़ी हुई क्या इसपर कुछ गलत लिखा हुआ है आप सब बताएं. हमारे भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, हमारे राजगुरु सुखदेव की इज्जत नहीं घटनी लेकिन 26 जनवरी को ये झाकियां भी शामिल कर लेते तो आपकी 26 जनवरी की इज्जत और बढ़ जानी थी.