हिमाचल में बाढ़ प्रभावितों को राहत, हिमाचल सरकार ने बढ़ाई राहत राशि

हिमाचल की सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावित को बड़ी राहत प्रदान की है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हकीकत जानने के बाद शिमला लौटें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों को विशेष राहत देने का फैसला लिया था. कुल्लू, मंडी और सोलन में आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए सोमवार देर शाम सरकारने अधिसूचना जारी की है.

इसके मुताबिक सात से पंद्रह जुलाई तक के बीच जिन लोगों से उनका घर छीना है,उन्हें राहत नियमावली से कई गुणा ज्यादा राहत राशि दी जाएगी. पहले राहत मैनुअल के तहत पक्के घर को आंशिक क्षति पर साढ़े बारह हजार रुपए और कच्चे मकान को आंशिक नुकसान होने पर दस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती थी. सरकार ने त्रासदी को देखते हुए इसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है.