उफान पर घग्गर नदी, हरियाणा-पंजाब स्टेट हाईवे बंद

रतिया में घग्गर नदी की बाढ़ अब स्थानीय लोगों के गले की फांस बनती जा रही है. बारिश तो बंद हो चुकी है, लेकिन बाढ़ का कहर अब भी जारी है. घग्गर नदी का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते स्थानीय लोगों की आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है.

आपको बता दें कि हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित सिरसा के गांव मुसाहिबवाला के पार एक बड़ा नाला बहता है, जो इस वक्त बाढ़ के पानी से उफान पर है. नाले में भारी पानी होने के चलते रोड पर बनी पुलिया में दिक्कत भी आ रही है. जिसके चलते पंजाब-हरियाणा हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है.

उधर मानसा जिले के सरदूलगढ़ क्षेत्र में घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण आस-पास के गांव के लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं. वहीं गांव साधु वाला के लोग अपने घरों को छोड़कर ट्रॉलियों में समान भरकार, अपने रिश्तेदारों या फिर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं.