चंडीगढ़ में जल्द खुलेगा सीबीएफसी का क्षेत्रीय कार्यालय- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं के लिए कारोबार सुगमता को बढ़ावा देना है।

चंडीगढ़ में ‘चित्र भारती फिल्म महोत्सव’ के समापन समारोह में यह घोषणा करते हुए ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का प्रमाणपत्र पाने के लिए दिल्ली या मुंबई जाए बिना अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग कराने और दृश्यों में कांट-छांट/सुधार कराने की सुविधा यहां मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि यह कदम पंजाबी फिल्म उद्योग को और मजबूत करेगा।पाइरेसी पर ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने फिल्म पाइरेसी को रोकने के लिए सिनेमैटोग्राफी कानून में बहुत सार्थक बदलाव किए हैं। आज, पाइरेसी पर नियंत्रण करने के लिए हमारे सभी सीबीएफसी केंद्रों पर विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं।’’