एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट पहुंचना हुआ आसान, दिल्ली सरकार ने शुरू की स्पेशल बस सेवा

दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सभी अदालतों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। दिल्ली सरकार ने विशेष तौर पर सुप्रीम कोर्ट को हाई कोर्ट और पटियाला कोर्ट से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए प्रयास करते हुए विशेष बस सर्विस की शुरुआत की है। यह बसें पूरी तरह से वातानुकुलित ( एयरकंडीशंड) होंगी जो हर रोज सुबह साथ बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी।

बता दें कि एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन बसों में आम जनता सहित कोई भी सफर कर सकता है और इस बस का किराया 15 रुपए होगा।

गौरतलब को कि पिछले साल अगस्त में वकीलों के एक समूह ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ हुई एक बैठक के दौरान न्यूनतम स्टॉप के साथ स्पेशल बस रूट के लिए यह राय रखी थी जिसका मकसद दिल्ली में सभी अदालतों को बेहतर तरीके से जोड़ना था।