रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हरियाणा के स्कूलों में होगा रामायण पाठ

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हरियाणा के स्कूलों में होगा रामायण पाठ

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. वहीं, इस दिन को लेकर हरियाणा में भी तैयारियां जोरों पर है. वहीं, अब राज्य के शिक्षा विभाग ने इस दिन सभी स्कूलों में रामायण पाठ और विशेष सफाई अभियान चलाए जाने को लेकर आदेश जारी किए है.

15 हजार मंदिरों में टेलीकास्ट होगा समारोह

बता दें कि यह भी खबरें सामने आ रही हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को लगभग 15 हजार मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही सात जिलों में पुलिस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वही, इस दिन प्रदेश में पहले ही ड्राई डे यानी शराब की दुकानें बंद रहने की घोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही प्रेदश में आधे दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है.

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हरियाणा के 7 जिलों में पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसमें नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद के सेंसिटिव जोन में हैं. इनमें पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी गई है.