अद्भुत और अकल्‍पनीय होगी रामलला की मूर्ति, कौन बना रहा है इसे?

अद्भुत और अकल्‍पनीय होगी रामलला की मूर्ति, कौन बना रहा है इसे?

Ram Mandir : एक लम्बे संघर्ष और इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है. 22 जनवरी वह दिन है जिसका इंतजार पूरा भारत कर रहा है. क्योंकि इस दिन पूरे विधि-विधान से मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. मंदिर में लगने वालीं भगवान राम की मूर्तियां भी तैयार हो चुकी हैं. खास बात है कि यहां स्थापित होने वाली मूर्तियों को दो मुसलमान शिल्पकारों ने तैयार किया है.

पीएम समेत कईं बड़े लोग होगें समारोह में शामिल

खबर है कि अयोध्या में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कारोबारी मुकेश अंबानी जैसे कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही लाखों की संख्या में लोग भी अयोध्या पहुंच सकते हैं. और पहुंचेंगे भी क्यों नहीं. आखिर सालों बाद फिर से उस जगह राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.

इन्होंने बनाई है भगवान राम की मूर्ति

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मूर्तियों को बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के मोहम्मद जमालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू ने तैयार किया है. वह मंदिर परिसर में शामिल होने वाली कई मूर्तियों को आकार दे रहे हैं. ये आदमकद मूर्तियाँ फाइबर की बनाई जा रही हैं, जिन्हें मंदिर परिसर में लगाया जाएगा. भगवान राम की कई मूर्तियाँ अयोध्या के मुख्य स्थलों पर लगाने की भी तैयारी है. उन्हें गढ़ने में जमालुद्दीन और उसका बेटा शामिल हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये लोग मुख्य प्रतिमा नहीं बना रहे.