रामलला की पादुकाएं तैयार!, जानें कितने किलो सोने और चांदी का हुआ इस्तेमाल

रामलला की पादुकाएं तैयार!, जानें कितने किलो सोने और चांदी का हुआ इस्तेमाल

Ram Mandir : कई सालों के बाद राम भक्तों या कहें कि भारत के हर व्यक्ति का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. कुछ ही दिन बचें हैं. जब रामलला अयोध्या आने वाले है. जी हां अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होगा. जिसे लेकर लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.

चरण पादुका की तस्वरें आई सामने

वहीं, इस सब के बीच अब रामलला की चरण पादुका की तस्वीर सामने आई है. सोने और चांदी से बनी ये चरण पादुकाएं देखने में बेहद अद्भुत लग रही हैं. इस पादुका को हैदराबाद के श्री चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार किया था. पादुका को बनाने में 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा पादुका में बहुमूल्य रत्न भी लगाए गए हैं.

19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी पादुकाएं

श्रद्धालुओं को पादुका दर्शन का लाभ दिया गया. इससे पहले रविवार को इन्हें रामेश्वरधाम से अहमदाबाद लाया गया था. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्य्रकम से पहले 19 जनवरी को चरण पादुकाएं अयोध्या पहुंचेंगी.आपको बता दें कि पीएम मोदी के हाथों रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है जिसके लिए ट्रस्ट ने 4,000 संतों के साथ 2,500 मेहमानों को आमंत्रित किया है.