पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटो में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ के गोलूवाला में सर्वाधिक 21 मिलीमीटर बारिश, बीकानेर के डूंगरगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।

वहीं हनुमानगढ़ में 10 मिलीमीटर, हनुमानगढ़ के संगरिया में 7 मिलीमीटर, अनूपगढ़ में 6 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर के टिब्बी में 5 मिलीमीटर, बीकानेर के पूगर में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

जबकि पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं के मंडावा और चिड़ावा में क्रमश: 6 और 5 मिलीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 5 मिलीमीटर तथा अन्य कई हिस्सों में 4 मिलीमीटर से लेकर 1 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं सोमवार से राज्य के अधिकांश भाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने और मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।