जालंधर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 4 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

जालंधर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा ऑपरेशन पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

बता दें कि, पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 14 कारतूस बरामद किए है। साथ ही पुलिस आरोपियों ने बताया कि इन सभी आरोपियों का संपर्क विदेश में बैठे कई गैंगस्टर्स के साथ है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में बैठे कई हथियार तस्करों के साथ उनके संबंध है और ड्रोन के जरिए उन्हें हथियार भेजे जाते थे।