हिमाचल में बारिश बनी आफत, उफान पर व्यास नदी

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही है, बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच व्यास नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, साथ ही नदी के तेज बहाव लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है.

व्यास नदी से कुछ इसी तरह की तस्वीरें सामने आईं हैं. व्यास नदी की तेज धारा में एक गाड़ी बह गई. गनीमत रही कि उस वक्त गाड़ी में कई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

वहीं हिमाचल में हो रही बारिश के बाद कुल्लू-मनाली मार्ग पर कई जगहों पर पत्थर गिरने और लौंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है, नदी का जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव की वजह से यहां पर सड़क मार्ग को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.

बारिश के बाद बने हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और एहतियात के लिए कुल्लू-मनाली मार्ग को बंद कर दिया है.